सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों का हुआ भंडाफोड़, 200 युवक हुए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक बार फिर से भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, इस शारीरिक दक्षता के परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे युवक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. और इस मामले में पिछले करीब पांच दिनों में लगभग 200 युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

वहीं खबर की माने तो गुरुवार को 52 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. अभी इस मामले अभी और भी गिरफ्तारी होनी बाकी है. बिहार सरकार पुलिस में 11880 सिपाहियों की बहाली के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया है. बिहार पुलिस में 11880 सिपाहियों की भर्ती के लिए बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड (सिपाही भर्ती) ने 12 जनवरी से 8 मार्च 2020 तक लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई थी. वहीं इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

बता दें कि इससे पहले भी सिपाही में बहाली के लिए फर्जी अभ्यर्थियों का भंडाफोड़ हुआ था. एडमिट कार्ड में दिए गए फोटो से उपस्थित हुए अभ्यर्थियों का मिलान नहीं हो पाया था, जिसकी वजह से फर्जिवाड़ों का खुलासा हुआ था.

Share This Article