प्रसव कराने आयी महिला की एक किडनी हुई गायब, दंपति ने लगाई न्याय की गुहार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला की एक किडनी हुई गायब हो गयी. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में प्रसव से पहले शरीर मे दोनों किडनी बतायी गयी थी. लेकिन मौजूद प्रसव के पश्चात अल्ट्रासाउंड से मामले का खुलासा हुआ है.

दंपति की पहचान अरुण चक्रवर्ती (पति) और लता चक्रवर्ती (पत्नी) के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद पीड़ित दंपति ने प्रशासन से न्याय का गुहार लगाया है. नगर के चर्चित संजीवनी सेवा सदन नर्सिंग होम में प्रसूता का प्रसव ऑपरेशन से हुआ था.

वहीं अस्पताल की महिला चिकित्सक नीलम मनीष पर किडनी निकालने का आरोप है. इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद हड़कंप मच गया. इसके साथ ही कहा गया है कि मामले में जांच की जाएगी और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं पीड़िता लता चक्रवर्ती का कहना है कि पहले जब अल्ट्रासाउंड करवाया गया था तब दोनों किडनी था. लेकिन अब अल्ट्रासाउंड में राइट साइड का किडनी नही है. इसके बाद डॉक्टर से भी मिलने पर डॉक्टर ने कुछ नहीं कहा.

Share This Article