सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. इसे लेकर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव हमलावर है. आज भी सुबह सुबह तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में BJP समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और JDU संरक्षित गुंडो का दानवराज है।दो-दो उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद BJP के विधायक और मंत्री कह रहे है कि अपराधी और पुलिस बेक़ाबू है। दोषी कौन? सवालों से भागिए मत,जनता को जवाब दिजीए। जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए|
इसके बाद जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि अबोध बालक क्या फर्क समझेगा जंगलराज और मंगलराज का. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ‘चरवाहा विद्यालय से सियासी शिक्षा’ और अपने सजायाफ्ता 420 पिता से राजनीतिक दीक्षा प्राप्त एक अबोध बालक जंगलराज और मंगलराज का फर्क क्या समझ पाएगा? अरे जिसे जनता आतंक राज कहती थी उसे जंगलराज की संज्ञा किसी और ने नहीं बल्कि पटना हाइकोर्ट ने पहली बार 17.7.1997 को दी थी. जिसके साथ नीरज ने कोर्ट का स्टेटमेंट भी साझा किया है.
'चरवाहा विद्यालय से सियासी शिक्षा' और अपने सजायाफ्ता 420 पिता से राजनीतिक दीक्षा प्राप्त एक अबोध बालक जंगलराज और मंगलराज का फर्क क्या समझ पाएगा?
अरे जिसे जनता आतंक राज कहती थी
उसे जंगलराज की संज्ञा किसी और ने नहीं बल्कि पटना हाइकोर्ट ने पहली बार 17.7.1997 को दी थी pic.twitter.com/Of1fUHHH6f
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 11, 2020
इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा कि पटना हाइकोर्ट ने 5.8.1997 को ये तक कहा था कि जंगलराज में भी कुछ नियम कानून होते हैं यहाँ तो कुछ भी नहीं। @yadavtejashwi तब क्या कार्रवाई होती थी कृपया ये बताने का कष्ट करें>
पटना हाइकोर्ट ने 5.8.1997 को ये तक कहा था कि जंगलराज में भी कुछ नियम कानून होते हैं यहाँ तो कुछ भी नहीं। @yadavtejashwi तब क्या कार्रवाई होती थी कृपया ये बताने का कष्ट करें pic.twitter.com/lM5ZyYFVYv
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 11, 2020
दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिहार में अपराधिक घटनाओं की ख़बरों की कटिंग लगाईं है. इके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए| बता दें पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया था. कि बिहार में कैसे जंगलराज का आतंक है. जिसका सफाया बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया.