घना कोहरा बना हादसे का कारण, ट्रक की चपेट में आये 2 व्यक्ति

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शीतलहर की स्थिति हो चुकी है जिससे घना कोहरा और धुंध भी हो रहे हैं. यही कोहरा और धुंध अब हादसे का कारण बनता जा रहा है. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक की है, जहां आज सुबह दूध व्यवसाय रामूचित यादव रोजाना की तरह अपना दूध का काम समाप्त कर अपने घर मकनपुर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रामूचित यादव को कुचल दिया.

बता दें कि अभी शीतलहर को महज एक सप्ताह ही शुरू हुआ है, लेकिन बीते एक सप्ताह में अब तक घना कोहरा के कारण 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. रामूचित यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं भागने के क्रम में सड़क किनारे चल रहे एक और अज्ञात व्यक्ति को भी ट्रक ने कुचल दिया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

फिलहाल इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक शव की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरा अभी भी अज्ञात बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी दीपनगर थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार से सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच और ट्रक की पहचान करने में जुट गई है.

Share This Article