सिटी पोस्ट लाइव: आज जहां हर कहीं कृषि बिल के विरोध में ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है वहीं कुछ नेता अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन करने निकले हैं. इसका असर शिवहर में भी देखा जा सकता है. जगह-जगह सड़कें जाम की जा रही है और भारत बंद को सफल बनाया जा रहा है.
वहीं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता ने भी इसमें समर्थन देते हुए भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. महागठबंधन के राजद कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और जिले के जीरो माइल चौक पर चारों तरफ से राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वही एनएच 104 हाईवे को राजद विधायक चेतन आनंद ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया. दरअसल, उन्होंने खुद बैलगाड़ी पर बैठकर सड़क जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान राजद विधायक ने कहा कि आधुनिक मोदी राज ब्रिटिश राज के बराबर है. मोदी सरकार किसानों को कॉर्पोरेट के हवाले करना चाहती है.
इसके साथ ही उनका कहना था कि केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार देश के चंद बड़े पूंजीपतियों की सरकार है, जिसमें बीमा कंपनियों, टेलीकॉम, एयरपोर्ट, रेलवे, भवन निर्माण, खाद्यान्न, पावर सेक्टर, कमाऊ कल कारखानों को बीमारू बताकर अपने खास पूजी पतियों और उद्योगपतियों के हाथ बेचने के बाद अब हमारे जल, जमीन और जंगल बेचने की तैयारी में है.