भोजपुर में तिलक के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने दो युवकों को जमकर पीटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। तिलकोत्सव के दौरान झगड़े में हथियारबंद बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से गुस्साई भीड़ ने समारोह में आए दो लोगों को पीट दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव में सोमवार की देर रात हुई वारदात में युवक को गोली मार दी गयी। मृतक 32 वर्षीय जय प्रकाश पासवान उगना गांव निवासी लक्ष्मण पासवान का बेटा था। आज शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। परिजनों ने बताया कि जय प्रकाश का गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व का विवाद था। विवाद का कारण क्या था? यह पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक के साले चंद्रमा पासवान ने बताया कि वह अपने जीजा जय प्रकाश पासवान के साथ गांव के ही उमेश रवानी के लड़के के तिलक समारोह में गया था। तिलक समारोह से जब दोनों खाना खाकर वापस घर आए ही थे कि जीजा के मोबाइल पर फोन आया कि झगड़ा हुआ है। इसके बाद उसके जीजा घर से बाहर निकल गए। इसी बीच कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई।

गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजनों ने बाहर निकल कर देखा कि जय प्रकाश जमीन पर गिरा है। इसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर के दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिंताजनक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया। परिजन अभी उसे आरा सदर अस्पताल ला ही रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन सदर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवार वालों ने वारदात की सूचना स्थानीय थाने को दी।

जय प्रकाश पासवान को गोली लगने के बाद भीड़ ने संदेह के आधार पर दो बाइक सवारों को दबोच लिया जबकि, एक भाग निकला। इस दौरान भीड़ ने दोनों की धुनाई कर दी। बाद में सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल दोनों को हिरासत में ले लिया। इसमें एक को गंभीर चोटें आई हैं।

Share This Article