50 हजार के इनामी बदमाश की शादी की ख्वाहिश रह गयी अधूरी, STF ने मंडप से किया अरेस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शादी के मंडप से धर दबोचा। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे मिशन को फिल्मी अंदाज में सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पटना के नौ थाने की पुलिस उसे तलाश रही थी। जी हां बात कर रहे हैं रवि गोप की। बिल्कुल नाटकीय अंदाज में पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को अरेस्ट कर लिया है। रवि गोप अथमलगोला थाने से सटे ही राकेश मैरेज हॉल में शादी रचा रहा था। एसटीएफ लोकल अथमलगोला पुलिस को साथ लेकर राकेश मैरेज हॉल के बाहर सादी वर्दी में बाराती में शामिल हो गई। इधर, तिलक का रस्म पूरी हो चुकी थी। शरीर में हल्दी लग चुकी थी।

दुल्हा के रूप में पचास हजार का इनामी अपराधी शेरवानी पहनकर मंडप में बैठने ही जा रहा था कि सादी वर्दी वाली पुलिस फोर्स ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब तक दुल्हा कुछ समझता तब तक पुलिस कर्मियों ने पिस्तौल तान दी। लड़की वाले ही नहीं वर पक्ष के लोग भी जब तक कुछ समझते तब तक एसटीएफ व अथमलगोला पुलिस उसे अपने साथ लेकर निकल गई।

रवि गोप जिस लड़की से शादी करना चाह रहा था वह राजधानी के ही पाटलिपुत्र मोहल्ले के रहने वाली है। लड़की के परिवार वालों को उसके आपराधिक चरित्र की पूरी जानकारी थी। वह अंतरजातीय विवाह कर रहा था। पुलिस की निगाह से बचने के लिए ही वह पटना से 70 किमी दूर शादी रचाने पहुंचा था। शादी का पूरा खर्च रवि गोप ही उठा रहा था। अथमलगोला में उसके कई रिश्तेदार थे जो शादी में मदद कर रहे थे।

रवि गोप पिछले तीन वर्षों में दीघा, बुद्धाकालोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दानापुर, शाहपुर आदि थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसके उपर हत्या के आधा दर्जन से अिधक मामला दर्ज है। दीघा क्षेत्र में बालू निकासी करने वाले नाविकों से रंगदारी वसूली व गोलीबारी करने का आरोप है। अकेले दीघा थाना क्षेत्र में तीन-तीन लोगों की हत्या करने का आरोप है। दीघा पुलिस ही नहीं बुद्धकालोनी पुलिस भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Share This Article