सिटी पोस्ट लाइव : कृषि कानूनों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. इन काले कानूनों को रद्द कर देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि अगर इन काले कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो हमारी पार्टी के सभी नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. ये धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द कर देगी. किसानों के दिल्ली मार्च पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों के सभी मांगों का समर्थन करते हैं और उनके साथ खड़े हैं.
जाप अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि धान की खरीदारी 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर हो. स्वामीनाथन कमिटी की सभी सिफारिशों को लागू किया. साथ ही सरकार एमएसपी पर लिखित आश्वासन दे. हमारी पार्टी 8 तारीख को देशव्यापी हड़ताल में किसान यूनियन का समर्थन करेगी. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति उदासीन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. अभी जब किसान परेशानी में है तो वो कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं?