सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया से बड़ी खबर सामने आ रही है। मॉर्निंग वॉक को निकले पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सुबह-सुबह हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई है।अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक को निकले पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर अंधाधुंध फायरिंग की और इस दौरान चार गोलियां मारी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्य़ा के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।
हत्या की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है। हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।