बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर नहीं है लगाम, अपरधियों ने की बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने सोए अवस्था में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव की है। बताया जाता है कि 75 वर्षीय किसान कामो दास घर के कुछ दूर स्थित डेरा पर सोया हुआ था तभी देर रात बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे फायरिंग की आवाज सुनकर हो-हल्ला हुआ तो परिजन डेरा पर गए तो कामो दास को 5-6 गोली लगी हुई थी जिसे इलाज के लिए बेगूसराय ला रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी से भी कोई दुश्मनी या विवाद की बात से इंकार किया है। बेगूसराय में लगातार बेखौफ होकर बदमाशों के द्वारा बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे पुलिस के कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article