पटना में RSS की बैठक आज से ; मोहन भागवत करेंगे संबोधित, बिहार-झारखंड के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल (दिवाली बैठक) की दो दिनी बैठक आज से पटना सिटी में हो रही है।इस बैठक में सर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कार्यवाहक भैय्याजी जोशी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर संघ प्रमुख तीन दिनों तक बिहार में रह सकते हैं।

संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल (दिवाली बैठक) की बैठक पहले राष्ट्रीय स्तर पर हुआ करती थी। इस बार यह बैठक प्रयागराज में होनी थी, लेकिन कोरोना काल में भीड़ अधिक न हो, इसे देखते हुए राष्ट्रीयस्तर पर बैठक के बजाए देश के 11 क्षेत्रीय केंद्रों में यह बैठक करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में संघ ने पटना में भी कार्यकारी मंडल की बैठक करने का निर्णय लिया। पटना में होने वाली बैठक में उत्तर व दक्षिण बिहार प्रांत के साथ ही झारखंड प्रांत के संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक की बाबत दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब संघ ने अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए देश के 11 क्षेत्रों में बांटा है। उत्तर-पूर्व क्षेत्र की बैठक पटना में हो रही है। बैठक के लिए संघ के संबंधित नेताओं को आमंत्रण भेजा जा चुका है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बैठक की जाएगी।

बैठक में वर्तमान में चल रहे संघ के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी वहीं आगामी वर्ष की कार्ययोजना की रूपरेखा तय होगी । बैठक के एजेंडे में संघ के स्वयंसेवकों की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा और कोरोना काल में प्रभावित जनजीवन व शिक्षा पर चर्चा शामिल है। बैठक में स्वावलंबन, स्वदेशी, संगठन विस्तार आदि पर भी चर्चा की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत 5 और 6 दिसंबर को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल (ABKM) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे। यहां आने के बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा केशव विद्या मंदिर के लिए प्रस्थान किया।

Share This Article