अपने बयान पर शीला मंडल ने दी प्रतिक्रिया, कुंवर सिंह के प्रति है असीम श्रद्धा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सुपौल जिले में स्थित कोसी निरीक्षण भवन निर्मली में रात्रि विश्राम के बाद बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने पत्रकारों को संबोधित किया. दरअसल, वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोसी निरीक्षण भवन निर्मली में विश्राम के लिए रुकी थीं. इससे पूर्व निर्मली आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ नागरिक अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नंदकिशोर सिंह, अमरदेव कामत, जावेद अनवर, चिन्तानन्द मंडल, राम कुमार मंडल, चुल्हाई मंडल, राजेन्द्र मंडल, जगरनाथ कामत सहित अन्य भी उपस्थित थे.

इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के मधुरा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहीद रामफल मंडल के आवास पर वीर कुंवर सिंह के बारे में बयान दिया था. उस बयान पर आपत्ति आई है. जबकि मेरा इरादा कहीं से भी किन्ही के भावनों को आहत पहुंचाने का नहीं था. मेरे दिल में वीर कुंवर सिंह के प्रति असीम श्रद्धा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे उस बयान से जिनके भी भावना को ठेस पहुंची है, इसके लिए मैं खेद प्रकट करती हूं.

Share This Article