श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई शीला मंडल, वीर कुंवर सिंह को लेकर कही यह बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सीतामढ़ी में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नीतीश सरकार की मंत्री शीला मंडल भी शामिल हुईं. दरअसल, इस कार्यक्रम में शीला मंडल ने राजपूत समाज के जाने-माने और मशहूर वीर कुंवर सिंह के खिलाफ एक विवादित बयान दिया और इनकी तुलना अतिपिछड़ा जाति से जुड़े शहीद रामफल मंडल से की.

अपने बयान में शीला मंडल ने कहा कि, आज वीर कुंवर सिंह को कौन नहीं जानता. एक हाथ कट जाने जाने पर राजपूतों के वीर कुंवर सिंह को हर एक बच्चा भी जानता है. इसके अलावे कई किताब में भी उनके चर्चे और उनके बारे में बताया गया है. लेकिन अतिपिछड़ा जाती से जुड़े शहीद रामफल मंडल को कोई नहीं जानता.

उनका यह भी कहना था कि, रामफल मंडल ने अपनी बलि दे दी थी लेकिन फिर भी उनको वीर कुंवर सिंह के जैसा सम्मान नहीं मिला. इस तरह उन्होंने बड़े और अतिपिछड़े जाति की तुलना की. उनका कहना था कि अतिपिछड़े जाति के लोगों के गुणों को जहां एक तरफ दबाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ बड़े जाति के लोगों के गुणों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है. अगर रामफल मंडल बड़े कुल से होते तो आज उनके बेटे भी बड़े पद पर होते. इस तरह उन्होंने वीर कुंवर सिंह के खिलाफ श्रद्धांजलि समारोह में विवादित बयान दे दिया है.

Share This Article