फिर से राजधानी में सक्रिय हुए चोर, 12 लाख की चोरी कर फिर से दी पुलिस को चुनौती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एक बार फिर से चोर ने पुलिस को चुनौती देने की ठानी और चोर 12 लाख की चोरी कर फरार हो गया. पुलिस प्रशासन द्वारा दिखाए गए सख्ती के बावजूद चोरी की घटना हुई. इस बार चोरी पटना के बिहटा थाना इलाके में हुई है. जहां चोरों ने रात को मोबाइल के दुकान से चोरी की.

खबर की माने तो चोरों ने मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया और वहां से लगभग 12 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने रुपये के साथ-साथ मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, हेडफोन और अन्य सामानों की भी चोरी की. मोबाइल दुकानदार की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है.

इस घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गयी है और यह मामला बिहटा थाने में दर्ज करवाई गयी है. इसके अलावे यह घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो चुकी है और पुलिस इस फूटेज को खंगाल रही है. पुलिस हर एक पहलू की जांच-पड़ताल में लगी है ताकि आरोपी पकड़ा जा सके.

Share This Article