लखनऊ होकर गोरखपुर से देहरादून के बीच 02 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से देहरादून के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05005) 02 से 30 दिसम्बर तक चलाएगा। इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से देहरादून के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05005) 02 से 30 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून से यह स्पेशल ट्रेन (05006) 03 से 31 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05001) 07 से 28 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन (05002) 05 से 26 दिसम्बर तक चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।
Share This Article