गया में जीटी रोड पर बड़ा सड़क हादसा, कार से ट्रक की टक्कर में 3 की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गया से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। आधी रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

गया जिले के आमस के महापुर के पास जीटी रोड पर सोमवार की देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग सोमवार को औरंगाबाद से जहानाबाद लौट रहे थे। आधी रात लगभग तीन बजे कार सवार आमस के महापुर के पास जीटी रोड पर से गुजर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने महापुर पुलिया के पास ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया।

इस भयानक सड़क हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल दोनों लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है।तीनों मृतक जहानाबाद के रहने वाले थे।

Share This Article