सिटी पोस्ट लाइव: बिहार होमगार्ड में चालक पदों की भर्ती के लिए 16 फ़र्जी अभ्यर्थियों का खुलासा हुआ है. दरअसल, यह खुलासा चालक पदों की भर्ती के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान हुआ. जानकारी के अनुसार, परीक्षा के पहले जितने भी अभ्यर्थी आये थे उनका एडमिट कार्ड चेक किया गया लेकिन 16 अभ्यर्थियों का ना तो फोटो का मिलान हो सका और ना ही बायोमेट्रिक अंगूठे के निशान का मिलान हो सका. इसी दौरान फर्जिवाड़े का खुलासा हुआ.
शारीरिक दक्षता परीक्षा गर्दनीबाग इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी थी और यहां उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया गया जो केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती की ओर से होमगार्ड में चालक के लिए लिखित परीक्षा को पास किये थे. इसी के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया.
इस खुलासे के बाद केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती के इंस्पेक्टर की सूचना पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर कर गिरफ्तार कर लिया गया है.