सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक भोजनावकाश के लिए स्थगित की गयी है। इसके पहले विधानसभा की कार्यवाही के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को खूब घेरा। तेजस्वी यादव ने सदन में सृजन घोटाले का मामला उठाया और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को घेरा ।
तेजस्वी यादव ने सदन में सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए तमाम दस्तावेज भी सदन के सामने रखे। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के वित्त मंत्री रहने सृजन में करोड़ों का घोटाला किया गया। सुशील मोदी के अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किये गये।
तेजस्वी यादव ने सदन में बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का मामला भी उठाया । उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी को मंत्री बनाते वक्त शायद उन्हें पता नहीं था कि मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप है खैर उन्हें तो हटा दिया गया लेकिन एक दूसरे भ्रष्टाचार के आरोपी को मंत्री पद थमा दिया गया। उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पत्नी बैंक में पैसे के गबन की आरोपी हैं।