ये विधायक जेल से कर रहा था पत्थर का करोड़ों का कारोबार ,अब बेउर जेल में शिफ्ट हुआ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :आरजेडी नेता ,बलात्कार के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव की लगाम बिहार सरकार ने अब कस दिया है.नवादा जेल में रखकर पत्थर के अवैध खनन से धन उपार्जन कर रहे राजबल्लभ यादव को अब नवादा से पटना के बुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंगलवार को बिहारशरीफ के कोर्ट में सुनवाई के बाद वहां से केस को पटना ट्रांसफर कर दिया गया था.बुधवार को विधायक राजबल्लभ यादव को नवादा से पटना लाकर बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

अब आगे की सुनवाई पटना के एमएलए-एमपी कोर्ट में होगी. विधायक पर लगे आरोप और ट्रायल के दौरान आए साक्ष्य के बिंदुओं पर सरकारी वकील स्पेशल कोर्ट में बहस शुरू करेंगे.गौरतलब है कि इसके पहले यह ट्रायल बिहारशरीफ में चल रहा था.लेकिन बिहार सरकार की ओर से मंत्री और विधायक के मामले के लिए पटना में बनाए गए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए उनका केस ट्रान्सफर कर दिया गया.

वर्ष 2016 के 6 फरवरी को बिहारशरीफ की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.पुलिस के डर से फरार राजबल्लभ यादव के आठ ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी और उनके घर पर  कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई की गयी थी.इसके बाद ही वह पुलिस के हाथ आया था.

राजबल्लभ यादव ने बाद में बिहारशरीफ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.  पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी . लेकिन सरकार ने इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपील कर उन्हें फिर से जेल भेंजवा दिया था. बिहारशरीफ कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. मंगलवार को सरकारी और बचाव पक्ष दोनों ओर से गवाही पूरी हो गयी. अब मामला पटना के एमएलए-एमपी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है.अब उम्मीद की जा रही है कि विशेष न्यायालय बहुत जल्द ही इस मामले में अपना फैसला सुना देगा.

Share This Article