सिटी पोस्ट लाइव: आज ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल किया गया है और इस हड़ताल का असर बिहार के जिलों में भी देखा जा सकता है. दरअसल, आज स्टेट बैंक और प्राइवेट बैंकों की शाखाओं को छोड़कर तमाम व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और कोऑपरेटिव बैंकों के ज्यादातर कर्मचारी, बीएसएनएल और आयकर कार्यालय के कर्मचारी ने भी हड़ताल में शामिल हुए हैं.
खबर की माने तो, बिहार के वैशाली जिले में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के समर्थन में राजद के कार्यकर्ता ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ता एनएच 22 पर मवेशियों के साथ प्रदर्शन करते नजर आए. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आगजनी भी की.
इस हड़ताल की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर दिये जलाकर, केंद्र सरकार के महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिला अत्याचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
सूत्रों के मुताबिक, 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन और राज्यों के कर्मचारी संगठन के साथ-साथ संगठित और असंगठित क्षेत्रों के संगठन के शामिल हैं. इस हड़ताल का असर बिहार के जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी पड़ा.