सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में शराब की बोतलें बरामद हुई है. मालूम हो कि पुरे राज्य में शराबबंदी है फिर भी पुलिस को झांसा देते हुए शराब तस्कर इसका अवैध रूप से कारोबार कर रही है एक राज्य से दुसरे राज्य में सप्लाई किया जा रहा है.
यह मामला राजा बाजार के चौधरी मोहल्ले की है. खबर की माने तो पुलिस को गुप्त रूप से इसकी सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हवाई अड्डा थाना की पुलिस ने छापेमारी की और सब्जी के कैरेट में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई.
माना जा रहा है कि इस इलाके में डिमांड पर शराब की सप्लाई की जाती है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुड़ी हुई है. बता दें कि राजधानी में पुलिस ने चोरों का आतंक को रोकने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है जिसके मुताबिक पुलिस की टीम को सेक्टरों में बांटा गया है जो हर मोहल्ले पर नज़र रखेगी.