विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना तय, ये हैं दो उम्मीदवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा के नए अध्यक्ष पद के लिए  चुनाव कल होगा.बहुत दिनों बाद विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. आमतौर पर विधान सभा अध्यक्ष अबतक पक्ष विपक्ष की सहमति से ही चुने जाते रहे हैं.लेकिन इसबार महागठबंधन ने मैदान में अपना उम्मीदवार उतारकर चुनाव कराने का रास्ता साफ़ कर दिया है. विपक्ष ने सर्व-सहमती से RJD के विधायक सीनियर नेता अवधबिहारी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.NDA ने बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.

बिहार में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है जिसके तहत स्पीकर का चुनाव होना है. स्पीकर के नामांकन की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे तक संपन्न हो गई है. विजय सिन्हा नीतीश कुमार की पिछली सरकार में श्रम मंत्री थे. वो लखीसराय से लगातार तीसरी बार बीजेपी के विधायक चुने गए हैं. सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं जो कि पिछले स्पीकर की जाति से भी मिल रहा है.

बिहार में पिछली बार स्पीकर की सीट जेडीयू के खाते में थी और भूमिहार समाज से आने वाले विजय चौधरी स्पीकर बने थे, ऐसे में जातिगत आधार पर भी स्पीकर की कुर्सी पर विजय सिन्हा का काबिज होना लगभग तय है. लेकिन आरजेडी ने अवधबिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाकर सत्ता पक्ष की मुश्किल बढ़ा दी है.तेजस्वी यादव ने आज कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि विधायक दल से ऊपर उठकर उनके उम्मीदवार को अध्यक्ष चुनेगें.अवधबिहारी चौधरी को मैदान में उतारकर तेजस्वी यादव ने विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव को चुनौतीपूर्ण जरुर बना दिया है लेकिन संख्या बल के हिसाब से विजय सिन्हा का अध्यक्ष चुना जाना तय है.

Share This Article