राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी को पुलिस झण्डा दिवस पर लगाया फ्लैग चिह्न
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: पुलिस बलों के अप्रतिम शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग चिह्न लगाया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राजभवन में फ्लैग पिन किया गया तथा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने स्मृति चिह्न भेंट किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर झंडा प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने शांति स्थापना के लिए सतत सक्रिय उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी जवानों, अधिकारियों को पुलिस झंडा दिवस की अनन्त शुभकामनाएं दी हैं।