महिला सफाईकर्मी के ऊपर लगाया 7 लाख रूपये चोरी करने का आरोप, निर्वस्त्र कर पीटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पावापुरी मेडिकल कॉलेज के जेआर हॉस्टल की महिला सफाईकर्मी के ऊपर 7 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया गया और इसके साथ ही उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया. महिला की पहचान सर्वीला देवी के रूप में हुई है जो महिला अनुबंध पर पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सफाई का काम करती है.

पीड़ित महिला का कहना है कि, वह जेआर हॉस्टल की सफाई करती थी और उसने डॉक्टर ध्रुव के कमरे की भी सफाई की थी. महिला के ऊपर उनके डॉक्टर ने सात लाख की चोरी का आरोप लगाकर पहले तो उसे कमरे में निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा और फिर उसके बाद उसे रात में नवादा जिले के खराट ले जाकर नदी के किनारे तलवार और पिस्टल की नोक पर रुपए चोरी कबूल करने की बात कही. जिस पर जब वह महिला स्वीकार नहीं की तो उसे उसी इलाके में छोड़ दिया.

इस घटना के बाद जब महिला पावापुरी पहुंची तो उसके बाद जितने भी सफाई कर्मी थे, वे सभी उग्र प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार को जाम कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी को थाने बुलाया और कार्रवाई करनी शुरू कर दी.

Share This Article