पूर्व मंत्री के घर पर किया पथराव, अतिक्रमण हटाने का आक्रोशितों ने किया विरोध

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बांका जिले में आक्रोशित दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया और इस दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल के घर पर पथराव भी किया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा करने के साथ ही रोड जाम और आगजनी भी की गयी.

खबर की माने तो, नगर प्रशासन की तरफ से रविवार को बांका शहर में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसके बाद सड़क के किनारे पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा इसका विरोध किया गया. इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित दुकानदारों को शांत करवाया गया. इस दैरान पूर्व मंत्री के घर पर पथराव भी किया गया.

हालांकि सरकार के द्वारा पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा जा चूका था लेकिन कुछ लोगों ने इसके पूरा-पूरा विरोध किया था. फिलहाल प्रशासन इस घटना की जांच-पड़ताल में पूरी तरह से लगी हुई है.

Share This Article