गोपालगंज में स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, जुमई में कार-बाइक की भीषण टक्कर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : छठ महापर्व के तीसरे दिन आज अस्ताचलगानी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पूरे बिहार में छठ पर्व की रौनक के बीच स़ड़क हादसे की दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। गोपालगंज और जमुई से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं।

गोपालगंज में स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंद दिया है।भोरे के काली मोड़ के पास हादसा हुआ है। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गयी है जबकि चार लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को गोरखपुर रेफर किया गया है।

वहीं जमुई से मिल रही खबरों के मुताबिक कार और बाइक में भीषण टक्कर हुई है। हादसे में मौके पर बाइक सवार की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल है। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। सिकंदरा सामुदायिक अस्पताल में घायल को भर्ती किया गया है।

Share This Article