नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की गोली मारकर की हत्‍या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में लोहरदगा जिले के जिले के पेशरार प्रखंड में पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी विक्की गुप्ता की नक्‍सलियों ने मंगलवार को गोली मार हत्‍या कर दी। इससे पहले नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था और ट्रैक्टर को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था। साथ ही विक्की गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले मृतक विक्‍की संवेदक विकास गुप्ता का फुफेरा भाई था और वह नगरउंटारी का रहने वाला बताया जा रहा है। पिछले वर्ष भी सड़क निर्माण कार्य करा रहे तीन लोगों को नक्सलियों ने जमकर पीटा था। उस वक्‍त मुंशी विक्की गुप्‍ता का हाथ पैर तोड़ दिया था। संदेह जताया जा रहा है कि इस बार उग्रवादियों ने किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी। सीधे पोकलेन और मशीन ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही, मुंशी विक्की को कार्य स्थल से 20 मीटर की दूरी में ले जाकर गोली मार दी। उसकी घटना स्‍थल पर ही मौत हो गई। नक्‍सलियों ने घटना स्थल पर पत्थर में लपेट कर पर्चा छोड़ा है। अब तक पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पायी है। जाते-जाते नक्‍सलियों ने एक ट्रैक्टर को बम से उड़ा दिया, जिसकी आवाज से पूरा पेशरार क्षेत्र दहल गया।

गौरतलब है कि पिछले चार दिनों के भीतर माओवादियों ने लोहरदगा में हत्या की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटना को दिया अंजाम माओवादियों के दस्ते ने पेशरार थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने पुल निर्माण योजना में लगे एक जेसीबी मशीन में आग  लगा दी। साथ ही वहीं पर खड़े ट्रैक्टर को बम से उड़ा दिया। माओवादियों ने योजना स्थल पर मौजूद योजना के संवेदक विकास गुप्ता के फुफेरे भाई विक्की गुप्ता उर्फ कुंदन साहू का अपहरण कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी।

Share This Article