लालू की वजह से रिम्स निदेशक रह रहे गेस्ट हाउस में, जल्द होंगे शिफ्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स बंगले से हटाया जा सकता है, जिसके साथ ही लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. खबर की माने तो रिम्स के नए निदेशक पद्मश्री डा. कामेश्वर प्रसाद की नियुक्ति हुई है और उनको रिम्स बंगले के बजाये गेस्ट हाउस में रखा गया है.

ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि लालू प्रसाद डायरेक्टर के लिए आवंटित केली बंगले में रह रहे हैं जिससे रिम्‍स निदेशक के लिए रहने की जगह नहीं है. लेकिन अब लालू यादव को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. रिम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि स्थायी निदेशक के होते हुए वे सरकारी आवास में नहीं रहेंगे.

दरअसल कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर रिम्स प्रशासन द्वारा चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता कैदी लालू यादव को रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया था, जब लालू यादव को बंगले में शिफ्ट किया गया था तब उस वक़्त रिम्स के डायरेक्टर का पद खाली था. लेकिन अब रिम्स के नए स्थायी निदेशक पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद रिम्‍स निदेशक का प्रभार ग्रहण कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पहले एक समीक्षा की जाएगी कि किन परिस्थिति में लालू प्रसाद को बंगले में रखा गया है. उसके बाद रिम्स के निदेशक गेस्‍ट हाउस में रहेंगे या चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता कैदी लालू प्रसाद रिम्‍स निदेशक के लिए आवंटित केली बंगले में रहेंगे, इस पर निर्णय लिया जायेगा.

Share This Article