PM मोदी करेंगे CM नीतीश की हरसंभव मदद, बिहार के विकास का दिलाया भरोसा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के सीएम के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी। मोदी ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि एनडीए का परिवार राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बहुत बधाई। बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों को भी बधाई। एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करेगा। बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से मैं आपको हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं।

बता दें कि बिहार की राजनीति में नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिलीं, जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू को 43 जबकि बीजेपी को 74 सीट हासिल हुईं।वहीं वीआईपी को 4 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को चार सीटों पर कामयाबी मिली है।

Share This Article