अश्लील ऑडियो मामले में DSP एसए हाशमी दोषी, किये गए निलंबित

City Post Live - Desk

अश्लील ऑडियो मामले में DSP एसए हाशमी दोषी, किये गए निलंबित

सिटी पोस्ट लाइव : सोशल मीडिया पर ट्रैप हुए पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी अब निलंबित हो चुके हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना सेंट्रल रेंज के प्रभारी डीआइजी शिवकुमार झा की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर टाउन डीएसपी एसए हाशमी को निलंबित करने की अनुशंसा सरकार से की गई थी. जिसपर बुधवार को मुहर लग गई गई. महिला के साथ अश्लील बातचीत के ऑडियो की आरंभिक जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया है. डीआइजी शिवकुमार झा ने इस मामले में अपनी पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी.  बुधवार को इसी मामले में हाशमी को महिला आयोग ने भी बुलाया था. जहां आयोग द्वारा उनसे पूछताछ की गई.

बता दें पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी एक महिला से अश्लील बातें करते पाए गए हैं. इस ऑडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. इस वायरल ऑडियो में  तीन लोगों की आवाज सुनाई दे रही है. क्लिप की शुरुआत में कोई सर बोलता है, फिर चुप हो जाता है. इसके बाद टाउन डीएसपी एसए हाशमी की आवाज आती है. वह एक लड़की से मोबाइल पर फोटो भेजने के लिए कहते हैं. इसके बाद बोलते हैं, तुम मुझे खुश कर दो.लड़की इसके बदले में मोबाइल सेट मांगती है. इसके बाद उनके बीच में गंदी-गंदी बातें होने लगती है. आसपास से गाडिय़ों के हॉर्न की आवाजें भी आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि टाउन डीएसपी लड़की के साथ सड़क किनारे कार खड़ी कर बातें कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप एक मिनट 26 सेकेंड की है, जिसने हाशमी को फंसा दिया.

Share This Article