सिटी पोस्ट लाइव : एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं।
पटना पहुंचने के बाद दोनों नेता प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचें। इसके बाद वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन कूच करेंगे। आपको बता दें कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री समेत 7 मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सरकार बनने की गहमागहमी के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी नाराज बताए जा रहे हैं।भाजपा के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी न तो पार्टी ऑफिस में नजर आए और न ही वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक सुशील मोदी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि वो अब तक पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं।