सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में महापर्व छठ को लेकर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में भी तैयारियां बहुत जोरों–शोरों पर चल रहीं है. आज से जू के झील की साफ़-सफाई की जा रही है. झील के कुछ हिस्सों को छोड़कर चारों ओर बांस और बल्ले से बैरिकेडिंग की जा रही है. आपको बता दें कि झील के किनारे और बैरिकेडिंग के बीच की दूरी लगभग 10-12 फीट की होगी. बैरिकेडिंग के पास लगभग साढ़े तीन से चार फीट की गहराई है.
जू प्रबंधन का कहना है कि जिस तेजी से काम चल रहा है,उससे ऐसा लग रहा है कि खरना तक काम पूरा हो जाएगा. झील के जिस हिस्से में बैरिकेडिंग की गई है, लोगों को वहीं से झील में उतरने की अनुमति होगी. जू प्रबंधन झील के चारों ओर ट्यूब और हैलोजन लाइट से रोशनी की व्यवस्था कर रही है. झील में उतरने के लिए कुछ जगहों पर मिट्टी को काटकर सीढिय़ां बनाई जा रही है ताकि लोगों को झील में उतरने में कोई परेशानी ना हो.
झील को सुंदर बनाने के लिए किनारे से जंगल वाले क्षेत्र को बल्ला लगाकर कपड़ों से घेर दिया गया है. इसके लिए पाथ-वे के किनारे बल्ले लगा दिए गए हैं. झील के पास शौचालय और चेजिंग रूम का भी निर्माण किया जाएगा. झील के किनारे बैरिकेडिंग लगाई जाने वाली हिस्से में झाड़ी और जंगल को साफ किया जा रहा है ताकि लोगों को झील में उतरने में आसानी हो. झील पर लोगों की सहायता के लिए छठ पूजा के दिन 200-250 वालंटियर की तैनाती की जाएगी इससे लोगों को भी सहयता मिलेगी.