दूसरे डिप्टी सीएम का नाम आया सामने, रेणु देवी बनेंगी बिहार की उपमुख्यमंत्री

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के लिए दूसरे नाम की भी घोषणा हो गयी है. मिल रही खबर के मुताबिक बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी होंगी. इस बार डिप्टी सीएम का पद बीजेपी के खाते में चला गया है और इस बार बीजेपी की रेणु देवी डिप्टी सीएम का पद संभालेंगी.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही एनडीए सरकार में इस बार 2 डिप्टी सीएम एक महिला और एक पुरुष होंगे. इससे पहले ही डिप्टी सीएम पद के लिए पहला नाम कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद का तय किया था. खबर की माने तो रेणु देवी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी 2 डिप्टी सीएम की नियुक्ति की जा चुकी है.

बता दें कि बिहार में पहली बार महिला डिप्टी सीएम बन रहीं रेणु देवी बेतिया से संबंध रखती हैं और वह इस विधानसभा क्षेत्र का पांचवीं बार प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक चुनी गई हैं. इससे पहले वह बिहार की नीतीश सरकार में 2005 में भी मंत्री का पद संभाल चुकी हैं. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे तो वहीं रेणु देवी पहली बार डिप्टी सीएम पद का कुर्सी संभालेंगी.

Share This Article