अब नन्द किशोर यादव की हुई एंट्री, स्पीकर के पद पर हो सकते हैं काबिज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बीजेपी के मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरे शामिल हो रहे हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के रेस में पहले खबर आई थी कि आरा के विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे लेकिन अब वह विधानसभा के अध्यक्ष की रेस में पीछे हटते हुए दिख हो रहे हैं।

पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ लेने जा रहे हैं। इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के कोटे में चला गया है। विधानसभा अध्यक्ष की रेस में अब बीेजेपी के कद्दावर नेता नंद किशोर यादव सबसे आगे निकल गये हैं। लगभग उनका अध्यक्ष बनना तय माना  जा रहा है। नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा से लगातार सातवीं बार चुन कर आय़े हैं। पिछली बार नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे।

बता दें कि संख्या बल के हिसाब से बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए दावा कर दिया था जबकि जेडीयू पिछली सरकार की तरह इस पद को अपने पास रखना चाहती थी। जेडीयू का तर्क था कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बीजेपी के ही हैं, जबकि उस हाउस में जेडीयू के बीजेपी से अधिक सदस्य हैं। हालांकि आखिरी बाजी बीजेपी के हाथ रही।

Share This Article