सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में फिर सड़क हादसे की घटनाएं चरम पर है। कल बेनीपट्टी में तीन लोगों की मौत हुई थी और आज पतौना थाना इलाके में फिर से पति पत्नी और पुत्र की सड़क हादसे में मौत हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने में लगा हुआ है। मधुबनी जिले के पतौना थाना अंतर्गत जगवन गाँव में एकबार फिर से सड़क हादसा हुई है । जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने बाईक सवार को कुचल दिया। बाईक पर पति पत्नी और पुत्र सवार था। जिसको एक बेकाबू होकर ट्रक ने रौंद दिया । जहां अस्पताल जाते जाते तीनों लोगों ने दम तोड़ दी।
आपको बता दें कि बाईक सवार कमतौल के तरफ से बसैठ की ओर जा रहा था और बसैठ की तरफ से ट्रक आ रही थी। लेकिन जगवन गाँव में बेकाबू ट्रक ने बाईक पर सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दिया। हालांकि जगवन गाँव के ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। यह लोग इसलिये गुस्साए हुआ है कि कोई भी गाड़ी काफी स्पीड में जाती रहती है। जिससे कई बार हादसे होता रहता है। इसके लिये ग्रामीणों ने स्पीड कंट्रोल करने के लिये ब्रेकर का डिमांड रखा है। वहीं मौके पर पतौना थाना की पुलिस ने बताया कि हमलोगों को मौत की खबर नही है, सिर्फ सड़क हादसे की ही सूचना है।