नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का पेश किय़ा दावा, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष नीतीश कुमार ने नयी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। इस बीच डिप्टी सीएम पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डिप्टी सीएम पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

डिप्टी सीएम पर सुशील मोदी के दावेदारी को मीडिया के सामने नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। एनडीए की बैठक के बाद केंद्र से पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। उनके साथ सुशील मोदी साथ गए । इसके अलावा देवेंद्र फडनवीस समेत कई भाजपा नेता भी अहम बैठक में हिस्सा लेने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे।बताया जा रहा है कि बैठक में डिप्टी सीएम पर फैसला होगा।

मीडिया के पूछे गये सवाल कि क्या डिप्टी सीएम का चेहरा बदल रहा है क्या तो राजनाथ सिंह बातों को टाल गये और उन्होनें कहा कि बैठक में फैसला  लिया जाएगा। इस बीच सूत्रों के अनुसार बैठक में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 30 सालों में पार्टी ने हमें कई जिम्मेदारियां दी। विधायक दल के नेता, विरोधी दल के नेता से लेकर उप मुख्यमंत्री तक के पद पर रहा। मेरी दिली इच्छा है कि पार्टी का ही कोई विधायक उप नेता बने।

उनके इस बयान से यह साफ हो गया कि सुशील मोदी संभवतः मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हों। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि भाजपा नेता तारकेश्वर प्रसाद एनडीए विधायक दल के उप नेता बने। सुशील कुमार मोदी ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में ही इसका प्रस्ताव रखा। इनके उप नेता बनने से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रबल संभावना तार किशोर प्रसाद की हो गई।

Share This Article