सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सियासत की गरमी फिलहाल बीजेपी कार्यालय के ईर्द-गिर्द मंडरा रही है। पटना स्थित प्रदेश बीेजेपी पार्टी कार्यालय में सभी ननिर्वाचित विधायक और विधान पार्षद लगातार पहुंच रहे हैं।
इस बीच जमुई से नवनिर्वाचित विधायक श्रेयसी सिंह पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश की तरह ही बिहार में स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण की पहल करेंगी। इसके अलावा अशिक्षा और बेरोजगारी की समस्या दूर करना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल हैं।
बता दें कि भाजपा कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य अंग वस्त्र और तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं।