सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एनडीए गठबंधन के जीतने के बाद ही अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जी हां एक पंचायत के महिला सरपंच से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। जो कि एक अपराधी प्रवृत्ति तबके लोगों ने पूर्व में रंगदारी मांगा था और जब नहीं दिया तो घर पर हमला कर दिया। घरेलू सामानों को तोड़फोड़ नुकसान कर दिया। बताया जाता है कि गाँव के ही अपराधी प्रवत्ति के लोगों के द्वारा रंगदारी की डिमांड किया गया था। जिसमें सरपंच ने इनका कर दिया तो घर पर आकर जमकर उत्पात मचाया और फिर भाग खड़ा हो गया। इनके घर पर हमला होने के बाद से ही सरपंच के परिवारों में दहशत का माहौल कायम है।
मधुबनी जिले के खजौली थाना अंतर्गत खजौली पंचायत के सरपंच को गाँव में ही जमीन खरीदना महंगा पड़ने लगा है। क्योंकि अपराधियों के द्वारा बराबर रंगदारी मांगा गया था, जिससे सरपंच के द्वारा इनकार किया तो घर पर आकर हमला किया। आपको बता दें कि गाँव के पावन कुमार भास्कर उर्फ पवन डॉन के नाम से प्रचलित और एक पप्पू सिंह नाम के युवकों ने रंगदारी मांगा था। लेकिन सरपंच ने रंगदारी नही देने की बात ठान लिया। यह उषा देवी है और खजौली पंचायत के वर्तमान में सरपंच पद पर कायम है। गाँव के ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने इनसे एक लाख रुपये रंगदारी की डिमांड किया था।
जब इनके द्वारा रंगदारी की राशि अदा नहीं किया तो अवैध हथियारों के साथ इनके घर दर्जनों अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ आया। घर में रखे सारे सामानों को तोड़फोड़ कर दिया। इसकी शिकायत इन्होंने खजौली थाना प्रभारी को दिया है, लेकिन पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया। अब सरपंच एवं इनके परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है।