नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक आज शाम 4 बजे, विधानसभा भंग करने का रखा जायेगा प्रस्ताव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: गुरुवार को पटना में नीतीश कुमार के घर पर एनडीए की बैठक बुलाई गयी. उस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज शाम को 4 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. 15 नवंबर को साढ़े 12 बजे एनडीए के सभी विधायकों की एक साथ संयुक्त बैठक होगी.

लेकिन इससे पहले आज एनडीए के चारों घटक दलों जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के नेता नीतीश कुमार के घर पर पहुंचे. खबर की माने तो आज की बिहार कैबिनेट की बैठक में वर्तमान विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा. वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर तक है.

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत चाहत नहीं है. उनका कोई दावा भी नहीं है, लेकिन एनडीए कोई फैसला लेता है तो हम उसके साथ हैं. मुख्यमंत्री पर फैसला एनडीए विधायक दल की बैठक में होगा. यह बैठक कब होगी, इसपर भी जल्द ही निर्णय होगा. आज शाम 4 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है, जिसमे विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव रखा जायेगा.

Share This Article