बीजेपी के नेता ने नीतीश को “विनाश पुरुष” बताया, डिप्टी सीएम को भी इस्तीफ़ा देने की मांग की

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जहां पार्टी के लोग उत्साह के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पण्डेय नीतीश कुमार और एनडीए की जीत के खिलाफ हो गए हैं और कई सवाल भी खड़े कर दिए है.

दरअसल, एमएलसी टुन्ना पण्डेय ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को पर सीधा निशाना साधा है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार को अपने पड़ से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. “नीतीश कुमार विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं”. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गिज नेता सुशील कुमार मोदी के बारे में टुन्ना पांडेय ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को डूबो दिया है. ये दोनों नेता बैक डोर से आते हैं. इन लोगों को सीधे से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.

इस तरह टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर सरकार बनने के समय में ही अपना बड़ा बयान दे दिया है. बता दें की एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल कर विजयी हो चुके हैं और नीतीश कुमार 16 नवम्बर को सीएम पड़ की शपथ ले सकते हैं.

Share This Article