सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में अपना संबोधन दे रहे हैं। मंच से पीएम मोदी ने बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा जताया है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से किए वादों को पूरा करेंगे।
बिहार के नतीजों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार तो सबसे खास है। बिहार की जनता ने जो भरोसा दिखाया है। ये दिखाता है बिहार के जन-जन में एनडीए में विश्वास है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है। आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्यार मिला है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संकल्प को सिद्ध करेंगे। बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है। आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के पास साइलेंट वोटर का एक बड़ा समूह है जो उन्हें बार-बार वोट दे रहा है। हमारे देश की महिलाएं, नारी शक्ति हमारे लिए साइलेंट वोटर हैं. ग्रामीण से शहरी तक, महिलाएं हमारे लिए साइलेंट वोटर का सबसे बड़ा समूह बन गई हैं।