जमुई जिले में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की क्षति

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: जमुई जिले में कपड़े की दुकान में भीषण आग लगी गयी. खबरों के मुताबिक शहर के महाराजगंज चौक स्थित व्यवसायी बलदेव भगत का कपड़े की दुकान थी. जिसमें करीब 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा है.
बताया जाता है कि आग उस वक्त लगी जब सुबह कुछ लोग दुकान के पास से गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाया गया तो व्यवसायी द्वारा प्रतिष्ठान को खोलकर आग पर काबू करने का कोशिश किया लेकिन आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था कि स्थानीय लोगों के लाख प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
जैसे ही घटना की जानकारी मिलने के बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का कोशिश की. वहां के व्यवसायी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. घटना की खबर के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share This Article