पुलिस ने पांच हजार स्प्रिट बरामद के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के एकडेरवा गांव में लछुमन प्रसाद के घर से थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने भारी मात्रा में पांच हजार दो सौ लीटर स्प्रिट बरामद किया. पुलिस ने स्प्रिट के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, अन्य कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस ने चार बाइक भी बरामद की है.

गिरफ्तार कारोबारी में एकडेरवा गांव निवासी राकेश प्रसाद व नौतन थाना के प्रदीप चौधरी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लछुमन प्रसाद व उनके सहयोगियों द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा था. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एकडेरवा गांव में धंधेबाजों द्वारा बड़ी मात्रा में स्प्रिट छुपाकर रखा गया है. इस आलोक में छापेमारी की गई.

पुलिस ने दो धंधेबाज समेत 23 ड्रम में व बोरे में रखे तैयार पाउच, पांच हजार दो सौ लीटर स्प्रिट व चार बाइक बरामद की। मामले में दस कारोबारियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है. सिंह ने बताया कि बाकी शराब कारोबारियों की तलाश जारी है. पुलिस को तलाश है एसएचओ अनुज कुमार ङ्क्षसह एएसआई धीरेन्द्र सिंह , बीके पांडेय, एसआई लालदेव सिंह , बिनोद कुमार यादव व धनंजय कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान है.

Share This Article