कांग्रेस ने फिर लगाया NDA पर आरोप, जबरन हराया गया महागठबंधन के उम्मीदवारों को

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर एनडीए की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. तमाम एग्जिट पोल को पछाड़ते हुए नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए ने जीत दर्ज की और अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं, युवा तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा महागठबंधन जादुई नंबर पाने से चूक गया. एनडीए की जीत की हीरो इस बार भारतीय जनता पार्टी रही है, जिसने जदयू से कहीं ज्यादा सीट हासिल की. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चले कैंपेन के दमपर भाजपा ऐतिहासिक नंबर ला पाई है.

लेकिन कांग्रेस ने इर हर बार की भांति nda पर बड़ा आरोप लगा दिया है. चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गिनती के दौरान धाधंली का आरोप लगाया. उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सकरा विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार उमेश राम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रभारी सुबोध कांत सहाय को बताया कि वो 600 वोट से जीत गए थे पर उन्हें जबरन क़रीब 1,700 वोट से हार डिक्लेयर कर दिया. क्या यही प्रजातंत्र की कसौटी है?चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नही ले रहा?’

वहीं राजद ने भी ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि गिनती के दौरान रिटर्निंग ऑफ़िसर ने धांधली की. पार्टी की दलील है कि जीत के बावजूद उनके उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दिया गया. ट्वीट करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.’

Share This Article