सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही मतगणना जारी है. भाजपा की ओर से सबसे पहले मुरारी मोहन झा ने केवटी से खाता खोला. इसके बाद रुझानों के अनुरूप लगातार भाजपा और जदयू के उम्मीदवार जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं सुपौल जिलेके पिपरा विधानसभा क्षेत्र को इस बार विधायक के रूप में नया चेहरा मिला है. इस सीट से जदयू के रामविलास कामत ने राजद प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार को हरा दिया है. विश्वमोहन कुमार पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं.
बता दें दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र से राजद के ललित कुमार यादव ने जदयू के फराज फातमी को 2141 वोट के अंतर से हराया. ललित यादव 2015 के चुनाव में भी राजद से ही जीते थे. उस वक्त उनका जीत का अंतर 34,491 वोट था। इसके बाद आयोग ने जदयू की दो सीटों पर जीत की घोषणा की. कुशेश्वरस्थान में जदयू के शशिभूषण हजारी 7222 वोटों के अंतर से जीते जबकि सकरा में जदयू के अशोक कुमार चौधरी ने 1537 वोटों से जीत दर्ज की.वहीं हायाघाट से भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने 10,252 वोटों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया. जबकि बांकीपुर स नितिन नवीन ने परचम लहराया है.