विधानसभा चुनाव : NDA को रुझान में बहुमत, लेकिन नीतीश के 5 मंत्री रेस में पीछे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे आने लगे हैं. बिहार में पहली सीट बीजेपी के खाते गई है. बीजेपी को यह सीट केवटी से मिली है जहां राजद के कद्दावर नेता और लालू की सरकार में मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्धकी की हार हुई है. वहीं बेतिया से बीजेपी उम्मीदवार रेणु देवी की जीत हुई है और कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी हारे हैं. लेकिन इन सबसे बावजूद नीतीश के पांच मंत्री की हालत गंभीर है.

दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री जय सिंह मैदान में हैं और पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर आरजेडी की तरफ से विजय कुमार मंडल मैदान में हैं और लोक जन शक्ति पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को टक्कर दे रहे है. जहानाबाद विधानसभा सीट से नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा प्रत्याशी हैं.

2015 में कृष्णनंदन घोसी सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है और अबतक के रुझानों में पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव चुनावी मैदान में हैं और आगे चल रहे हैं.

जमालपुर विधानसभा सीट पर बिहार सरकार मंत्री और जेडीयू नेता ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार प्रत्याशी हैं. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से डॉ. अजय कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं, महागठबंधन की तरफ से हैं. शैलेश कुमार 2015 और 2010 का विधानसभा चुनाव एलजेपी को को हरा कर जीत चुके हैं, लेकिन इस बार वह कांग्रेस के अजय कुमार से पीछे चल रहे हैं.

जमालपुर विधानसभा सीट पर बिहार सरकार मंत्री और जेडीयू नेता ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार प्रत्याशी हैं. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से डॉ. अजय कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं, महागठबंधन की तरफ से हैं. शैलेश कुमार 2015 और 2010 का विधानसभा चुनाव एलजेपी को को हरा कर जीत चुके हैं, लेकिन इस बार वह कांग्रेस के अजय कुमार से पीछे चल रहे हैं.

Share This Article