सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के मतदान के बीच पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर आई है. जहां राजद नेता बिट्टू सिंह के भाई की गोली के ऊपर गोली चलाई गयी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी. मतदान के समय इस तरह की घटना के बाद पूरे इलाके में गहमागहमी का माहौल बन चूका है.
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबर की माने तो राजद नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा के अंतर्गत सरसी गांव में अपराधियों ने गोली मार दी.
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और छापेमारी के बाद ही किसी तरह के सुराग मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी राजनितिक दल के नेताओं व समर्थकों पर हमले हुए हैं.