सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान जारी है और इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि बिहार अररिया जिले से जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज़ आलम पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. कुछ देर पहले खबर आई थी कि सरफराज आलम अपनी पार्टी का सिंबल लालटेन का स्टीकर लगाकर वोट डालने पहुंचे थे.
दरअसल आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज आलम अररिया जिले के सिसौना गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 110 पर अपनी पार्टी का स्टीकर लगाकर कर बूथ पर पहुंच थे, जिसके बाद यह मामला सामने आया है. खबर की माने तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस पूरे मामले को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है.
आपको बता दें कि अररिया की जोकीहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी से रंजीत यादव उम्मीदवार हैं तो वहीं शाहनवाज आलम AIMIM से चुनावी मैदान में हैं. सरफराज आलम और शाहनवाज आलम सगे भाई हैं और दोनों इस बार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.
Comments are closed.