बॉलीवुड में सट्टेबाजी, अरबाज़ के बाद साजिद खान का आया नाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : आईपीएल सट्टेबाजी में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे फंसते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान का नाम इस मामले में आया था जिसके बाद उनसे ठाणे पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गयी थी. वहीं इस मामले में अब एक और बड़े डायरेक्टर का नाम सामने आया है. फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी अब आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़ गया है और इस मामले में अब उनसे जल्द पूछताछ हो सकती है.

 

ख़बरों के मुताबिक़ ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुखिया प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि IPL सट्टेबाजी के इस मामले में सट्टेबाज सोनू जालान से हुई पूछताछ में डायरेक्टर साजिद खान का नाम सामने आया है. सट्टेबाज सोनू जालान ने बताया है कि साजिद खान सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे. साजिद खान  फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के भाई के अलावा डायरेक्टर भी हैं. बतौर डायरेक्टर उन्होंने ‘हे बेबी’ , ‘हाउसफुल-1’ , ‘हाउसफुल-2’ जैसी फिल्में बनाई हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि साजिद खान को ठाणे पुलिस कब समन भेजेगी.

यह भी पढ़ें – भारत में शाओमी ने लांच किया ‘Redmi y2’,लाजवाब हैं फीचर्स

Share This Article