अपने फ़ूड पार्क को राज्य सरकार की मंजूरी न मिलने के कारण बाबा रामदेव बेहद नाराज हैं. हालांकि इस पर राज्य सरकार ने कहा है कि पतंजलि के पास अभी अंतिम मंजूरी के लिए 1 महीने का और समय दिया जाएगा.
सिटी पोस्ट लाईव :बाबा रामदेव यूपी के सीएम योगी से नाराज हो गए हैं.नाराज होकर अब उन्होंने यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे में अपने फूड पार्क परियोजना को स्थगित कर उसे दूसरी जगह ले जाने का फैसला ले लिया है.बाबा रामदेव राज्य सरकार की मंजूरी न मिलने के कारण नाराज हैं. हालांकि इस पर राज्य सरकार ने कहा है कि पतंजलि के पास अभी अंतिम मंजूरी के लिए 1 महीने का और समय दिया जाएगा.
वहीं, कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) को राज्य सरकार से जमीन के ट्रांसफर के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी है.गौरतलब है कि बाबा रामदेव की हरिद्वार स्थित पतंजलि कंपनी फूड एंड हर्बल पार्क के माध्यम से घरेलू और निर्यात बाजारों की जरुरतों को पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के पास 425 एकड़ जमीन पर में एक फूड पार्क बनाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा था.
इस पर पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “हम इस परियोजना को रद्द कर रहे हैं क्योंकि हमें यूपी सरकार से आवश्यक मंजूरी नहीं मिली है.” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अब परियोजना को किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर करने का प्लान कर रही है.उन्होंने कहा, ” हमें इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिला. हमने मंजूरी के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है.अब हमने परियोजना को सिफ्ट करने का फैसला किया है.गौरतलब है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा पतंजलि को इस परियोजना को शुरू करने हेतु जरूरी मंजूरी लेने के लिए जून अंत तक का समय दिया गया था.
Comments are closed.